महाविद्यालयीन साप्ताहिक गतिविधि का चतुर्थ दिवस
उज्जैन। आज दिनांक 04.05.18 को राष्ट्रभारती शिक्षा महाविद्यालय में साप्ताहिक खेलकूद गतिविधि का आज चतुर्थ दिवस था जिसमें बी.एड की छात्राध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भागेदारी की। बैडकमंटन प्रतिशेगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें चतुर्थ सेमेस्टर से नेहा दीक्षित प्रथम, पूर्णिमा पाण्डे द्वितीय एवं शिवानी राठौर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह कैरम प्रतियोगिता में भी 8 टीमां के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जिसमें द्वितीय सेमेस्टर से रूपाली खांडेगर एवं श्वेता गोराना प्रथम स्थान एवं मोहिनी चौधरी एवं कल्पना हनोतिया द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक सुमन सिसौदिया, डॉ. भूमिजा सक्सेना, मिताली बजाज, डॉ. तनुजा कद्रे, डॉ. ज्योति विजयवर्गीय एवं प्रीति मौर्य उपस्थित थे।
निर्णायक की भूमिका प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा एवं निरंजन बेलिया ने की। जानकारी प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा ने दी।