top header advertisement
Home - उज्जैन << चर्म रोग और दर्द निदान शिविर कल

चर्म रोग और दर्द निदान शिविर कल


उज्जैन @ शहर में चर्म रोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एलोपैथिक औषधियों के स्थायी रूप से प्रभावी न होने से अनेक रोगी इधर-उधर भटक रहे है। आयुर्वेद में इस रोग का स्थायी उपचार सम्भव है। इसी को देखते हुए श्री चिकित्सा संसार न्यास द्वारा नियमित प्रति शनिवार चर्म रोग एवं विभिन्न प्रकार के दर्द के निवारण के लिए शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में ४५ वर्ष के अनुभवी चिकित्सक डॉ. व्ही.डी. शर्मा (शाजापुर) दोपहर १२ से ५ बजे तक कण्ठाल चौराहा कोतवाली रोड़ स्थित आयुष सेंटर पर नि:शुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। जानकारी श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास अध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल ने दी।

Leave a reply