top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्दू शायर मेहमूद जकी को खिराज ए अकीदम पेश की

उर्दू शायर मेहमूद जकी को खिराज ए अकीदम पेश की



उज्जैन। मालवा के प्रख्यात उर्दू साहित्यकार एवं शायर मेहमूद जकी की
10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर माधव कॉलेज भाषा परिवार की ओर से खिराज ए
अकीदम कार्यक्रम महाविद्यालय के गांधी हॉल में आयोजित किया गया।
उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुलाम हुसैन, उर्दू शायर मेहमूद जकी ने अपने
जीवन एवं कृतित्व में अभूतपूर्व कार्य किए है। उन्होंने अपनी शायरी से
नगर को गौरवान्वित किया है। उन जैसा व्यक्तित्व अपने आप में मिसाल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने कहा कि
मेहमूद जकी से मैं व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ था। उनकी कथनी और करनी में
कोई अंतर नहीं था। वे एक सच्चे साहित्यकार के रूप में हमेशा याद किए जाते
रहेंगे। कार्यक्रम में भाषा परिवार की ओर से अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष
डॉ. एल.एस. गोरास्या, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.सी. शर्मा, डॉ.
अल्पना उपाध्याय, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. मोहन निमोले, डॉ. बी.एस. अखंड ने
भी खिराज ए अकीदत पेश की। इस अवसर पर शोधार्थी इरफान अहमद भी उपस्थित थे।
आभार डॉ. जफर मेहमूद ने माना।

Leave a reply