5 मई को आईटीआई में आजीविका दिवस एवं रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग होगी
उज्जैन। संचालनालय कौशल विकास मध्य प्रदेश शासन के अन्तर्गत मक्सी रोड पर संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 5 मई को आजीविका दिवस एवं रोजगार मेले का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। इसमें अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एससीवीटी एवं एनसीवीटी प्रमाण-पत्र एवं अंकसूचियों का वितरण नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जायेगा। साथ ही स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग भी की जायेगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना तथा मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण से सम्बन्धित मार्गदर्शन एवं पंजीयन किया जायेगा। कार्यक्रम में आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी, जो प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं अथवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर चुके हैं, स्वयं उपस्थित होकर अपने अनुभव का लाभ अन्य प्रशिक्षणार्थियों को देंगे।
श्री ललावत ने कहा है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन के जिन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्था से प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है वे उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी 5 मई को आईटीआई में उपस्थित होकर अपनी अंकसूची/एनटीसी प्रमाण-पत्र तथा योजनाओं से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। जो छात्र/छात्रा आईटीआई में प्रवेश एवं योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे पालक/अभिभावक के साथ इस व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।