मान्यता नवीनीकरण नहीं कराने वाले मदरसों के नवीनीकरण हेतु अन्तिम अवसर
उज्जैन । मदरसा बोर्ड द्वारा वर्ष 2014 से मदरसों से सम्बन्धित समस्त प्रकार के आवेदन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्र के माध्यम से स्वीकार किये जा रहे हैं। वर्ष 2018-19 में मदरसा की मान्यता के नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 19 मई तक उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त संकुल प्राचार्यों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कुल 5535 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इसमें उज्जैन जिले के 125 मदरसे भी शामिल हैं। कई मदरसों द्वारा मान्यता का निरन्तर नवीनीकरण नहीं कराया जा रहा है। गत दिनों मदरसा बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया है कि ऐसे मदरसे, जिनकी मान्यता की निरन्तरता में रूकावट आई है, को अन्तिम अवसर दिया जाये। इसी उद्देश्य से जिन मदरसों ने नवीनीकरण नहीं कराये हैं वे निर्धारित समय-सीमा में नवीनीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी जानकारी हेतु वेब साइट www.mpmb.org.in एवं www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।