भगवान शिव को समर्पित होगी त्रिवेणी संग्रहालय की दूसरी सांस्कृतिक सन्ध्या
उज्जैन। कला एवं पुरातत्व के संग्रहालय त्रिवेणी संग्रहालय की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर गुरूवार 3 मई की सांस्कृतिक सन्ध्या भगवान शिव को समर्पित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बनारस के सौरभ और गौरव मिश्रा द्वारा कथक नृत्य में शिव आख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। भिलाई के कलाकार रत्नेश बाबू और उनके साथियों द्वारा भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी समूह नृत्य में सप्त तांडव प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद लोक दर्शन के अन्तर्गत मध्य प्रदेश की गौंड जाति का गुदुमबाजा, भारिया जाति का भड़म और कर्नाटक का डोलुकुनिता तथा राजस्थान का सपेरा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।