top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल भवन में प्रवेश हेतु नामांकन के लगेंगे 60 रूपये

बाल भवन में प्रवेश हेतु नामांकन के लगेंगे 60 रूपये


 

उज्जैन। संभागीय बाल भवन विक्रम कीर्ति मंदिर कोठी रोड़ उज्जैन में शासन के निर्देशानुसार बाल भवन में प्रवेश हेतु बच्चों से नामांकन के लिए 60 रूपयें लिये जाएंगे। प्रवेश हेतु नि:शुल्क फार्म उपलब्ध है।

संभागीय बाल भवन में इन दिनों ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय प्रात: 08 से दोपहर 12 बजे तक है। शिविर में नृत्य, संगीत, चित्रकला, कम्प्यूटर, जुडो, क्रॉफ्ट, आदि नि:शुल्क्‍ बच्चों को सिखाया जा रहा है।

 

Leave a reply