top header advertisement
Home - उज्जैन << मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित

मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित


 

    उज्जैन। उज्जैन जिले में विभिन्न शासकीय विभागों में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों/कर्मचारियों के लिए कलेक्टर ने परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित की है। यह दरें 01 अप्रेल से निर्धारित की गई। यह दरें सभी शासकीय विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होंगी।

    कलेक्टर कार्यालय के आदेश के मुताबिक अकुशल श्रमिक को प्रतिमाह 7325 रूपये और प्रतिदिन के मान से 244 रूपयें, अर्ध्दकुशल श्रमिक को 8182 प्रतिमाह एवं प्रतिदिन के मान से 273 रूपयें, कुशल श्रमिक को 9580 रूपयें प्रतिमाह एवं प्रतिदिन के मान से 320 रूपयें तथा उच्च कुशल श्रमिक को प्रतिमाह 10860 रूपयें एवं प्रतिदिन के मान से 362 रूपये प्रदान किये जाएंगे। निर्धारित दरें 30 दिन से विभाजित कर निर्धारित की गई है। कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिए कोई कटौती नही की जा सकेंगी।

 

Leave a reply