तराना के एसडीएम अब अवधेश शर्मा होंगे, आदेश जारी
उज्जैन। प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्यालय आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने 01 मई को आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को तराना तहसील का राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को तराना एसडीएम के पद से मुक्त् करते हुए उन्हें जिला मुख्यालय पदस्थ किया है। शेष कार्य विभाजन पूर्वानुसार रहेगा।