ग्रीष्म कालीन कथक एवं लोकनृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन
उज्जैन @ संस्कार भारती महानगर इकाई उज्जैन द्वारा २ मई से १५ मई तक सुबह ९ से ११ बजे एवं शाम ३ से ५ बजे तक कथक एवं लोकनृत्य कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कार भवन, उज्जैन में किया जा रहा है, जिसमें सभी आयु वर्ग समूह के बालक/ बालिकाओं, युवक /युवतियों एवं महिला/पुरुषों को वरिष्ठ नृत्य गुरुओं द्वारा व्याख्यान एवं अभ्यास के माध्यम से नृत्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वश्री राजकुमुदजी ठोलिया, डॉ. श्रीमती पूनम व्यास, श्री हीरालालजी जोहरी, श्री प्रफुल्ल सिंह गेहलोत, डॉ. कु. प्रियंका शर्मा, सुश्री अंजना चौहान, श्री कुलदीप दुबे एवं कार्यशाला संयोजक नृत्य गुरु डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार जी मुख्य हैं।
उक्त जानकारी संस्कार भारती मालवा प्रान्त महामंत्री श्री योगेन्द्र पिपलोनिया एवं नगर अध्यक्ष श्री सतीश दवे द्वारा दी गई। नगर के कलाप्रेमी बन्धुओं से इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।