top header advertisement
Home - उज्जैन << दुर्घटना में मृत आत्माओं को अर्पित की श्रध्दांजलि

दुर्घटना में मृत आत्माओं को अर्पित की श्रध्दांजलि



उज्जैन। जबलपुर के सुनाचर में रहने वाले चिडार परिवार के 8 लोगों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाम मौत पर उज्जैन शहर में चिड़ार समाजजनों ने मृत आत्माओं को श्रध्दांजलि अर्पित की तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि यातायात नियमों के पालन करवाने हेतु कठोरता बरते जिससे इस तरह के सड़क हादसे रोके जा सकें।

संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया एवं किशोर शेरा ने बताया कि समाज अध्यक्ष नरेश आठिया की अध्यक्षता में चिड़ार समाज के पदाधिकारियों के साथ अन्य समाजजनों ने शहीद पार्क पर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं को श्रध्दांजलि अर्पित की। इस अवसर पर चिड़ार समाज के संरक्षक प्रभुसिंह चित्तौड़िया, रामेश्वर गोईया, भगवानदास ब्राह्मनिया, देवीसिंह गोईया, रामकिशन भरतरिया, संदीप हनुमन्तैया, मूलचंद सोनी, अजय आठिया, सुरेश कुमेरिया, कमलेश धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, राजेश चौहान, क्षमाधर कुशा, कोमप्रसाद, प्रवीण कुमेरिया आदि उपस्थित थे।

Leave a reply