top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जयिनी दर्शन पुस्तिका का विमोचन

उज्जयिनी दर्शन पुस्तिका का विमोचन



उज्जयिनी दर्शन पुस्तिका श्रध्दालुओं के लिए दस्तावेज के रूप में उपयोगी होगी- योगी रामनाथ
उज्जैन। उज्जयिनी दर्शन नामक पुस्तिका में धार्मिक नगर के इतिहास को सचित्र प्रकाशित करना अद्भुत एवं श्रेष्ठ कार्य है जो हमारे शिष्य शिवनंदन नाथ ने किया है। उज्जयिनी दर्शन पुस्तक केवल उज्जैनी नहीं वर्णन पूरे भारतवर्ष से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रुप में उपयोग में आएगी। 
यह बात भर्तहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा वैशाख शुक्ल पूर्णिमा एवं गुरु गोरक्षनाथ की जयंती के अवसर पर अपने शिष्य शिवनंदन नाथ द्वारा लिखित उज्जयिनी दर्शन नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किए। गुफा पर हुए आयोजन में पूर्व नेता पक्ष जगदीश पांचाल, भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष गब्बर भाटी, पुस्तक रचयिता शिवनंदन नाथ, संत समाज के उड़ी बाबा, रिंकू शर्मा, देवेंद्र जोशी, अंकित सोनी, अजय प्रजापत, शाश्वत सरकार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। उज्जयिनी दर्शन नामक पुस्तक में उज्जैन शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के साथ ही आध्यात्मिक रूप से प्रमुख देव स्थानों को सचित्र जानकारी समाहित की है जिससे हमारे शहर का पौराणिक महत्व के साथ ही पर्यटन का भी विकास होगा। यह पुस्तक उज्जैन एवं ओंकारेश्वर के यात्रियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने में एक मार्गदर्शक के रुप में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a reply