top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों को छोटी-मोटी चीजों की वजह से कोई परेशानी नहीं आनी चाहिये –मुख्यमंत्री

किसानों को छोटी-मोटी चीजों की वजह से कोई परेशानी नहीं आनी चाहिये –मुख्यमंत्री


 

ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 मई को आजीविका दिवस हर ब्लॉक में मनाया जायेगा

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना में किसी तरह की कोताही न बरतें

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में दिये निर्देश

    उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल एनआईसी कक्ष से समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस ली। इसमें मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान के प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिये। सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत नगर निगम, गृह, वन, जिला पंचायत एवं अन्य विभागवार ग्रेडिंग का तुलनात्मक विश्लेषण समाधान के बाद किया गया। इसमें अधिकतम संतुष्टि प्रतिशत के साथ शिकायत बन्द करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

    वीडियो कॉन्फ्रेंस में 'समाधान 1 दिन' के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल 7 लाख 23 हजार 302 आवेदनों को प्राप्त कर 7 लाख 20 हजार 490 आवेदनों का 'समाधान 1 दिन' में निराकरण किया गया है। लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत अप्रैल-2018 तक 5 करोड़ आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। वर्तमान में 34 लोक सेवाओं को समाधान 1 दिन के अन्तर्गत प्रदाय किया जा रहा है। नागरिकों को वॉट्सअप एवं ईमेल से भी प्रमाण-पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं। अब तक 1 लाख से अधिक नागरिकों को वॉट्सअप के माध्यम से प्रमाण-पत्र प्रेषित किये गये हैं।

    इसके पश्चात न्यूनतम समर्थन मूल्य की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गेहूं खरीदी सभी के लिये एक बड़ी चुनौती थी, जिसे हमने पूरा किया है। अब चना, मसूर और सरसों की खरीदी की जाना है। ये सभी अधिकारियों की प्रशासनिक दक्षता और कुशलता की परीक्षा है, अत: इसमें किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिये। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि चने की खरीदी में काफी तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जितनी खरीदी कर सकें, उतने ही एसएमएस भेजकर किसानों को बुलायें। परिवहन एवं भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करें। किसानों को छोटी-मोटी चीजों की वजह से इस दौरान कोई परेशानी नहीं आनी चाहिये।

    पेयजल संकट की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में पेयजल संकट है, वहां परिवहन के माध्यम से जनता को पेयजल उपलब्ध करवायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 5 मई को पूरे प्रदेश में हर ब्लॉक में आजीविका दिवस मनाया जायेगा। इसमें आजीविका से जुड़े सेन्ट्रल ग्रुप के कार्यक्रम भी हर ब्लॉक में होंगे। मुख्यमंत्री स्वयं एक ब्लॉक में रहकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

    वीसी में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना शासन की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, अत: इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाना चाहिये। योजना के क्रियान्वयन को समस्त अधिकारी अत्यन्त गंभीरता से लें। इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ देना शुरू हो जाना चाहिये। आगामी 7 मई को 1 विशेष ग्राम सभा मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के क्रियान्वयन के लिये ही आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आगामी 15 मई से 30 जून के मध्य विकास यात्रा भी पूरे प्रदेश में निकाली जायेगी। इसमें सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विधायक यात्रा निकालेंगे और अपने क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों से जनता को अवगत करायेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में स्वरोजगारियों के सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे। रोजगार मेले भी समय-समय पर आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री स्वयं हर जिले का दौरा करेंगे, अत: इन सब कार्यक्रमों का उचित ढंग से क्रियान्वयन करें। इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे. एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

 

Leave a reply