top header advertisement
Home - उज्जैन << वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई की

वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई की


    उज्जैन । मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न आवेदनों पर बृहस्पति भवन में जनसुनवाई की गई। जयसिंहपुरा निवासी चंपालाल पिता नानूराम ने आवेदन दिया कि उनका रोजगार का एकमात्र साधन झाड़ू बनाने का था। इसके लिये वे खजूर के खोड़े इकट्ठे कर सफाई झाड़ू बनाकर बेचते थे और अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे। विगत 24 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बनी-बनाई तैयार झाड़ू में आग लगा दी, जिस कारण उनका लगभग 90 हजार रूपये का सामान राख हो चुका है। इस सम्बन्ध में आवेदक द्वारा नीलगंगा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, अत: उन्हें सहायता राशि स्वीकृत की जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम घट्टिया निवासी पार्वतीबाई ने आवेदन दिया कि उनका एक भूखण्ड राधास्वामी सत्संग के पीछे स्थित है, जिस पर उनके द्वारा कुछ समय पहले ईंट और रेत मकान निर्माण हेतु डलवाई गई थी। उनके प्लॉट पर रखे निर्माण के सामान को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रातोंरात चुरा लिया गया है, जिस कारण उनका लगभग 70 हजार रूपये का नुकसान हो चुका है, अत: दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम सारोला निवासी रेशमबाई पति प्रकाश ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि के नक्शे में पटवारी द्वारा चूक कर दी गई है, जिस कारण विगत कुछ माह से उन्हें काफी परेशानियां आ रही हैं। असत्य अंकन से उनके स्वामित्व की भूमि नक्शे में कम दर्शित हो रही है और असिंचित भूमि को उनके स्वामित्व का दर्शाया जा रहा है, अत: उनकी भूमि के नक्शे में दुरूस्ती की जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को उचित कार्यवाही करने को कहा गया।

    घट्टिया निवासी सोदान परमार पिता रामलाल परमार ने आवेदन दिया कि गांव में उनका एक कच्चा मकान है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई बार आवेदन दिया था, परन्तु अभी तक उन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जा सका है। इस पर सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

    विक्रम नगर उज्जैन के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि वार्ड-52 में लगभग समस्त क्षेत्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है, परन्तु उसी वार्ड के मध्य क्षेत्र विक्रम नगर बस्ती को छोड़ दिया गया है, अत: विक्रम नगर निवासियों को इस योजना का लाभ शीघ्र प्रदाय किया जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम करोंदिया निवासी रूपसिंह पिता भंवरसिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उनकी समग्र आईडी बनाने में गलती की गई है, जिस कारण उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, अत: उनकी समग्र आईडी में हुई त्रुटि का सुधार किया जाये। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply