ग्रीष्मकालीन निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन एवं शिक्षा विभाग उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने भारतीय ज्ञानपीठ परिसर स्थित नियमित शतरंज अभ्यास कक्ष में आज दिनांक 1 मई 2018 मंगलवार से 15 जून 2018 शुक्रवार तक निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के प्रशिक्षक श्री रमेश शर्मा से सम्पर्क कर सकते है। इस शिविर का संयोजक श्री पुष्पेन्द्र शर्मा को बनाया गया है।
उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन ने कहा हैं कि ऐसे प्रतिभाशाली बालक /बालिकाएं जो शतरंज सिखना चाहते हैं, वे इस अवसर का लाभ अवश्य लें। भारतीय ज्ञानपीठ परिसर स्थित उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के कार्यालय में शाम 6 से 8 के मध्य आकर सीधे नामांकन भी करवा सकते हैं।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर का अनेक विद्यार्थियो ने पहले ही दिन भरपूर लाभ उठाया।