top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानो ने दी चेतावनी भुगतान नहीं तो होगा हिंसक आन्दोलन

किसानो ने दी चेतावनी भुगतान नहीं तो होगा हिंसक आन्दोलन


उज्जैन @ संभागभर के दुग्ध उत्पादक किसानो ने भुगतान नहीं होने से नाराज होकर दुग्ध संग्घ के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोपा और भुगतान जल्द नहीं होने की दशा में हिंसक आन्दोलन की चेतावनी भी दी किसानो का कहना था की जल्द भुगतान नहीं हुआ तो उज्जैन में मंदसोर जेसा हिंसक आन्दोलन होगा जिसका पुरे प्रदेश में असर पड़ेगा।

प्रदेश के मुख्यंमंत्री भले ही किसानो के चिन्तक हो लेकिन प्रदेश सरकार के नुमाइंदे मुख्यमंत्री और किसानो के बिच दरार डालने का कम कर रहे हे जिसके चलते  कभी भी किसान हिंसक होकर मंदसोर जेसा हिंसक आन्दोलन भी कर सकते हे जिसका उदहारण आज उज्जैन दुग्ध संघ में देखने को मिला जहा संभाग भर से आये किसानो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपते हुए धरना प्रदर्शन किया और जल्द भुगतान नहीं करने पर मंदसोर जेसे हिंसक आन्दोलन करने की चेतावनी दी दरसल मामला दुग्ध उत्पादक किसानो का हे जिन्होंने उज्जैन दुग्ध संघ को अपना दुग्ध बेचा था लेकिन पिछले दो महीनो से दुग्ध संघ ने दुग्ध उत्पादक किसानो का भुगतान नहीं किया जो करीब 45 करोड़ रूपए हे भुगतान न होने की दशा में किसानो का आक्रोश फुट पढ़ा और किसानो ने दुग्ध संघ के सामने ही टेंट लगाकर धरना डे दिया जहा बाद में प्रशासन के अधिकारीयों ने पहुंचकर किसानो को जल्द भुगतान करने की बात कही और ज्ञापन लिया जिसके बाद किसानो ने पंद्रह दिनों की मोहलत के साथ प्रदर्शन समाप्त किया गौरतलब हे की संभाग भर के किसानो से उज्जैन दुग्ध संघ दुग्ध क्रय करता हे

 

Leave a reply