त्रिवेणी संग्रहालय की वर्षगांठ, कल से समारोह
Ujjain @ जयसिंहपुरा के समीप स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय की दूसरी वर्षगांठ पर चार दिनी समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा सिंहस्थ-2016 में इसे बनाया था। दो साल पूरे होने पर 2 से 5 मई तक समारोह होगा, जिसमें भारतीय जनजातीय, लोक आैर शास्त्र की प्रस्तुतियों का समन्वय दिखाई देगा। देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकार यहां प्रस्तुतियां देंगे। त्रिवेणी संग्रहालय प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया संग्रहालय में रोज शाम 7:30 बजे से प्रस्तुतियां होंगी। 2 मई को शाम 7:30 बजे शुभारंभ होगा। पहले दिन ध्वनि आधारित स्त्रोत एवं मंत्रोच्चार की घोष, सुषिर आैर तार वाद्यों की सन्निधि से संयोजित विशेष प्रस्तुति नादब्रह्म की प्रस्तुति होगी।