सिंहस्थ में सेवाएं देने वाले 2792 होमगार्ड्स को नियमित करेंगे
Ujjain @ सिंहस्थ में सेवा देने वाले 2792 होमगार्ड को शासन ने नियमित करने के आदेश जारी किए हैं। इसी कड़ी में नागझिरी कार्यालय में इनमें से उज्जैन संभाग के 755 सैनिकों का शारीरिक मापदंड चेक किया व दस्तावेजों की जांच हुई। इसकी रिपोर्ट अफसरों ने तैयार कर ली है।
होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट बीपी वर्मा ने बताया चूंकि सभी की नियमित पोस्टिंग होने जा रही है, इसलिए ये प्रक्रियाएं पूरी की गई हैं। सभी की रिपोर्ट भोपाल भेजी जा रही है। वहां से मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति हाेगी। तीन-तीन जिलों के नाम ज्वाइन के लिए ले लिए हैं। उज्जैन में 162 पद रिक्त हैं। ऐसे में इनकी पूर्ति के बाद बाकी को अन्य जिलों में नियुक्ति मिलेगी। संभावना है कि मई अंत तक सभी को ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएंगे क्योंकि 15 जून से मानसून सत्र शुरू होगा। इन होमगार्ड की सेवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी ली जाना है।