बड़े शहरों की तर्ज पर अब उज्जैन में भी पब की सुविधा
70 एमएम के बड़े पर्दे पर व्यंजनों के साथ ले सकेंगे मैच, मूवीज का मजा
उज्जैन। बड़े शहरों की तर्ज पर उज्जैन में नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप
राजनंदनी बार को पब और अत्याधुनिक रेस्त्रा का स्वरूप दिया गया है, जहां
लोग न सिर्फ कॉकटेल मॉकटेल पार्टियां कर सकेंगे बल्कि 70 एमएम के बड़े
पर्दे पर क्रिकेट मैच तथा मनचाही फिल्मों और वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे।
संचालक महेन्द्र यादव द्वारा द्वारा विगत करीब 14 वर्षों से नानाखेड़ा बस
स्टैंड के समीप राजनंदनी बार का संचालन किया जा रहा है। इसी बार में पब
रेस्त्रा जैसी आधुनिक सुविधा प्रारंभ की गई। जिसका उद्घाटन सोमवार को डॉ.
शिव शर्मा, मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह
यादव, अशोक भाटी, डॉ. हरीशकुमार सिंह, देवेन्द्र यादव, रितिक यादव, गगन
सरीन के आतिथ्य में हुआ। राजनंदनी बार में 20 से 500 लोगों तक के लिए
कॉकटेल मॉकटेल की व्यवस्था तथा ऑपन टेरिस जहां 1 हजार लोगों की व्यवस्था
हैं। बार को 5 सेक्टरों में विभाजित किया है। 70 एमएम का पर्दा लगाकर
पूरा सेटअप लगाया है जहां मैच टूर्नामेंट तथा मूवीस का आनंद व्यंजनों के
साथ ले सकते हैं।