top header advertisement
Home - उज्जैन << दुर्घटना में मृत सिंधी समाज के युवक के परिवार को मुख्यमंत्री ने प्रदान की आर्थिक सहायता

दुर्घटना में मृत सिंधी समाज के युवक के परिवार को मुख्यमंत्री ने प्रदान की आर्थिक सहायता



सिंधु जागृत समाज ने माना मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री का आभार
उज्जैन। 25 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित चेटीचंड महोत्सव से लौटते समय दुर्घटना में मृत सिंधी समाज के दिलीप कृष्णानी की मृत्यु के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर सिंधु जागृत समाज ने मुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री का आभार माना। 
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार दुर्घटना से सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त था तथा समाज द्वारा शासन से सहायता की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री पारस जैन ने अनुशंसा की गई साथ ही 1 अप्रैल को भोपाल में सीएम हाउस पर चेटीचंड उत्सव पर शिवा कोटवानी के नेतृत्व में सीएम को पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सहायता देने हेतु आश्वस्त किया था। सोमवार को सीएम हाउस से मृतक के परिवार को सिंधु जागृत समाज के सचिव दौलत खेमचंदानी को लेटर के द्वारा सूचित किया गया कि एक लाख रूपये मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किये गये हैं। सिंधी जागृत समाज ने सीएम का व उर्जा मंत्री का आभार माना। 
अर्जुन खत्री का भी आभार
सिंधी जागृत समाज के संरक्षक अर्जुन खत्री का भी समाजजनों ने आभार माना। मृतक दिलीप खत्री की बेटी ऑक्सफोर्ड स्कूल में पढ़ती है। खत्री ने उनकी पूरी फीस व बस फीस पूरी तरह से जब तक बच्ची स्कूल में पड़ेगी निःशुल्क रहेगी। 

Leave a reply