उत्तर विधानसभा की प्रत्येक बस्ती में होगा सामाजिक जनचेतना सम्मेलन
उज्जैन। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित सभी बस्तियों में सामाजिक जनचेतना सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन हेतु 6 मई को एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की उज्जैन नगर व ग्रामीण में निवास करने वाले समस्त प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण व मोर्चे के पूर्व पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश टटवाल ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर मई व जून माह में प्रत्येक बस्तियों में सामाजिक जनचेतना सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। उत्तर विधानसभा के पश्चात इस कार्यक्रम का आयोजन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी किया जाएगा। सर्वप्रथम उत्तर विधानसभा की प्रत्येक बस्तियों में सामाजिक जनचेतना सम्मेलन आयोजित किया जाना तय किया है।