संभागायुक्त श्री ओझा ने शाजापुर, आगर, देवास कृषि उपज मण्डियों का किया निरीक्षण
समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में तेजी लाई जाए
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने आज सोमवार को उज्जैन संभाग के शाजापुर, आगर एवं देवास जिलों की कृषि उपज मण्डियों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर चल रहे गेहूँ, चना मसूर एवं सरसों के खरीदी कार्य में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर संभागायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर तथा स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री ओझा ने मण्डियों में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं पूछी। शाजापुर जिले की मोहन बड़ौदिया कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा खरीदी कार्य में शीघ्रता तथा उन्हें बेची गई फसल का त्वरित भुगतान किए जाने की मांग की गई। इस पर संभागायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि समर्थन मूल्य पर निर्धारित फसलों के विक्रय में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए, निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनकी फसल शीघ्र खरीदी जानी चाहिए तथा जल्दी से जल्दी फसल का मूल्य उनके खाते में आ जाना चाहिए।
संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।
नलखेड़ा मण्डी सचिव को निलम्बित करें
आगर जिले के नलखेड़ा में मण्डी के निरीक्षण के दौरान कार्य में ठिलाई पाए जाने पर संभागायुक्त द्वारा वहां के मण्डी सचिव को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त द्वारा संभाग के आगर, शाजापुर एवं देवास जिलों में भी समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिए।