top header advertisement
Home - उज्जैन << बिनोद मिल्स श्रमिकों को न्याय दिलाने में परिसमापक शीघ्र पहल करें

बिनोद मिल्स श्रमिकों को न्याय दिलाने में परिसमापक शीघ्र पहल करें


उज्जैन। रविवार को आयोजित बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने परिसमापक से अपील की कि वे ईमानदारी से मजदूरों के हित में उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में वकील पत्र भेजकर न्याय शीघ्र दिलाने की पहल करें ताकि अनावश्यक विलंब न हो। 

कोयला फाटक स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठकी की अध्यक्षता पूर्व महापौर मदनलाल ललावत ने की। जिसमें ओमप्रकाश भदौरिया, मेवाराम, संतोष सुनहरे, लक्ष्मीनारायण रजक, प्रद्योत चंदेल, शंकरलाल वाडिया ने बिनोद मिल्स श्रमिकों को शीघ्र भुगतान के लिए शासन तथा न्यायपालिका से अनुरोध किया है। वक्ताओं ने श्रमिकों के हित में मारे गये श्रमिकों को याद करते हुए 1 मई को मजदूर दिवस मनाये जाने की अपील की। ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि भुगतान से वंचित 177 श्रमिक अपना आवेदन पत्र 8 मई 2018 तक मजदूर संघ कोयला फाट पर जमा करा सकते हैं।

Leave a reply