अतिथि शिक्षकों ने की महापंचायत बुलाने की मांग
उज्जैन। विकलांग सहायता केन्द्र के लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अतिथि शिक्षक संघ समिति द्वारा नियमितिकरण की मांग से अवगत कराया। अतिथि शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया कि उन्होंने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में महापंचायत बुलाने को कहा था किंतु आज तक महापंचायत नहीं हुई। जिसके कारण आम अतिथि शिक्षक बहुत निराश है। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षक महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष विमलकुमार शर्मा द्वारा महापंचायत बुलाकर नियमितिकरण की मांग रखी गई। इस अवसर पर संगठन के एमएस खान, मयूर उपाध्याय, आशीष शर्मा, टीना पाटीदार, राहुल जायसवाल, मनोज सोनी, श्याम परिहार, जितेन्द्र सोनगरा, ब्रजेश दोहरे, नईम नागौरी, राधेश्याम माली, गौरव, राजेश शर्मा आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।