ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक, आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उज्जैन । आगामी 1 मई से 15 जून तक जिला व विकास खण्ड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है। इस सम्बन्ध में गत 27 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी श्री अरविन्द तिवारी व जिला खेल संघ/संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रूबिका देवान ने बताया कि बैठक में शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिये कार्य योजना पर चर्चा की गई, साथ ही उनकी समस्याओं पर भी विचार किया गया।