कांग्रेस के ज्ञापन का असर श्रम आयुक्त ने मध्यप्रदेश शासन को भेजा पत्र
उज्जैन। मजदूरों को 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर छुट्टी दिये जाने तथा इस दिन का वेतन नहीं काटे जाने के संबंध में 27 अप्रैल को असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भरत पोरवाल तथा शहर अध्यक्ष दीपक मेहरे के नेतृत्व में श्रमायुक्त को ज्ञापन दिया गया था। इस ज्ञापन का असर हुआ और श्रम आयुक्त ने इस मांग को पूर्ण करने हेतु मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजा।
असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष दीपक मेहरे ने बताया कि 27 अप्रैल को सहायक श्रमायुक्त संजना भट्ट को ज्ञापन देकर मांग की थी कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर भाईयों एवं बहनों को एक दिन का अवकाश दिया जावे एवं इस दिन का वेतन नहीं काटा जावे। श्रमायुक्त ने ज्ञापन का हवाला देकर आगे कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजकर शासन को इस मांग से अवगत करवाया। जिलाध्यक्ष भरत पोरवाल ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस पर मजदूरों को उनका अधिकार मिलना चाहिये। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहन असंगठित मजदूरों के हित की बात करते हैं लेकिन हित तभी होगा जब मजदूरों को सुविधाएं दिलाने की ओर काम किये जाएंगे। इसी कड़ी में 1 मई मजदूर दिवस पर अवकाश दिया जाए व वेतन नहीं काटा जाए।