स्वामी पुरसनाराम साहिब की शोभायात्रा निकली
उज्जैन। योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब साध हथूंगो वालों की शोभायात्रा
शनिवार प्रातः 10 बजे साध मुकेश साध राधाकिशन साहिब जयपुरवालों के सानिध्य में
ब्राह्मण गली अब्दालपुरा से डीजे बैंड, घोड़ी बग्घी, हाथी व स्वामीजी की मूर्ति
के साथ निकली जिसमें 101 महिलाएं सर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुई।
यात्रा का विभिन्न स्थानों पर समाजजनों द्वारा मंच बनाकर स्वागत किया गया। कलश
यात्रा अब्दालपुरा से खजूरवाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास, पटेल कॉलोनी होते
हुए पुनः स्वामी पुरसनाराम धाम अब्दालपुरा पहुंची जहां सैकड़ों भक्तों ने साई
का कीर्तन कर साध मुकेश जयपुरवालों का आशीर्वाद लिया व महाप्रसादी ग्रहण की।
शोभायात्रा में देशभर से आये भक्तों ने जयकारे लगाए। यात्रा में प्रमुख रूप से
लक्ष्मणदास पमनानी, भरत कुमार, राजकुमार, कोटा से दुर्गेश पमनानी, प्रकाश
पमनानी, नारायणदास, गोविंद रामचंदानी, महेश पमनानी, प्रदीप कुमार, भगवानदास
चोईथराम, चंदीराम पमनानी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।