ऊर्जा मंत्री व सांसद ने हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र एवं एलईडी बल्ब वितरित किये
उज्जैन जिले के घर-घर में पहुंची बिजली
शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये गये
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 'ग्राम शक्ति दिवस' मनाया गया
उज्जैन 28 अप्रैल। पूरे उज्जैन जिले के हर घर में शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके हैं। हर घर में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली पहुंच चुकी है, जो पूरे जिले के घरों को रोशन कर रही है। शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने ज्योति नगर स्थित एमपीईबी के कार्यालय में उज्जैन जिले के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र व एलईडी बल्ब वितरित किये। इस दौरान अधीक्षण यंत्री श्री एसके गुजराती, ईई श्री केतन रायपुरिया, डीई ग्रामीण श्री राजेश कुमार हारोड़े, डीई एसटीएम नेहा शुक्ला, कार्यपालन यंत्री श्री प्रेमसिंह चौहान, नगर निगम के श्री सत्यनारायण चौहान, मांगू पहलवान, गब्बर भाटी, हेमन्त व्यास, अन्य पार्षद तथा विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले के कुल 23818 घरों में शासन की ओर से विद्युत कनेक्शन लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिला प्रदेश में अग्रणी रहा है। अधीक्षण यंत्री श्री एसके गुजराती ने जानकारी दी कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत उज्जैन के 59 ग्रामों को चिन्हित किया गया था। इन ग्रामों के सभी घरों में बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान प्रारम्भ किया गया था। यह अभियान आगामी 8 मई तक आयोजित किया जायेगा।
सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 20 दिवस का ग्राम स्वराज अभियान देश में चलाया जा रहा है। ऐसे गांव, जहां पहले बिजली नहीं थी, वहां सौभाग्य योजना के तहत सरकार द्वारा बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। सरकार हर गरीब के घर सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है। ग्राम स्वराज अभियान इन्हीं सारी योजनाओं को गति देने का अभियान है।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में जो विकास कार्य हुआ है, उसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 17 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यह सरकार सबकी चिन्ता करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हम सभी का विकास कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सिंगाजी ताप विद्युत गृह में अगले छह माह में 600 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। सौभाग्य योजना के माध्यम से उज्जैन जिले के हर एक घर में हम बिजली पहुंचा चुके हैं। मंत्री श्री जैन ने हितग्राहियों से कहा कि जिसके घर में पहले कभी बिजली न रही हो, वहां बिजली आ जाये तो उसके चेहरे की खुशी देखने लायक होती है।
ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव के एक-एक घर के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। जो लोग बिजली के बिल भरने के लिये कार्यालय में आते हैं, उनके आराम से बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध कराई जायेंगी। ये बड़े हर्ष का विषय है कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।