जिले में अब 9 तहसील झारड़ा व माकड़ौन को सैद्धांतिक स्वीकृति
ujjain @ जिले में 7 की बजाए 9 तहसील होंगी। झारड़ा व माकड़ौन को भी तहसील के गठन के लिए शासन ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी हैं। यहीं नहीं प्रत्येक तहसील कार्यालय के लिए 16-16 नए पद स्वीकृत भी कर दिए हैं। संभावना है कि बहुत जल्द ही ये नई तहसील अस्तित्व में आएंगी। ऐसे में इनके दायरे में आने वाले लोगों को अपने कामों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगी। साथ ही क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और विकास की गति भी तेज होगी। जिले की इन दोनों सहित शासन ने नगरीय क्षेत्रों में 43 नई तहसीलों के गठन को हरी झंडी दी हैं। जिले में अभी उज्जैन, घटि्टया, बड़नगर, खाचरौद, महिदपुर, तराना व नागदा तहसील है।