आज सौभाग्य योजना में कनेक्शन लेने वाले लोगों को मिलेंगे प्रमाण पत्र
Ujjain @ बिजली कंपनी के ज्योतिनगर परिसर में शनिवार को ग्राम शक्ति अभियान आयोजित होगा, जिसमें सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। बिजली कंपनी के एसई एसके गुजराती ने बताया ऐसे परिवार जिन तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचे थे, उन्हें बिजली उपलब्ध करवाई गई है। पात्र लोगों को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन सम्मानित करेंगे। जिले में 5 मई तक चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सबका साथ सबका गांव सबका विकास के नाम से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देना, सरकार की गरीब समर्थक पहल के बारे में जागरूकता फैलाना, गरीब परिवारों तक पहुंचाना ताकि वे नामांकन करा सकें।