महाकाल गर्भगृह में आज से लगाएंगे नया मार्बल
Ujjain @ महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नया सफेद मार्बल लगाने का काम संभवत: शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसकी पूरी तैयारी निर्माण एजेंसी यूडीए ने कर ली है। गर्भगृह में लगा मार्बल वर्तमान में काला पड़ गया है और उसमें गड्ढे हो गए थे। इसे समिति द्वारा बदला जा रहा है। गर्भगृह में नया मार्बल लगाने के लिए दिल्ली के दानदाता ने मकराना का मार्बल भिजवाया है। यूडीए के सब इंजीनियर शैलेंद्र जैन ने बताया मार्बल की पॉलिश के बाद अब शुक्रवार को इसकी कटिंग का काम किया तथा गर्भगृह की नपती भी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार से गर्भगृह में लगा पुराना मार्बल निकाल कर नया मार्बल लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। शनिवार रविवार और सोमवार को अधिकांश समय गर्भगृह में प्रवेश बंद रहता है तथा आम श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन करते हैं।