top header advertisement
Home - उज्जैन << भ्रष्टाचार की शिकायत की तो घर में घुसकर फरियादी की मां को पीटा

भ्रष्टाचार की शिकायत की तो घर में घुसकर फरियादी की मां को पीटा



उज्जैन। नगर निगम में भ्रष्टाचार की शिकायत करने से खफा लोगों ने
समाजसेवी धनराज गेहलोत के शास्त्रीनगर स्थित घर पर पहुंचकर गाली गलौच की
तथा गेहलोत की मां के साथ मारपीट की। मामले में गेहलोत की मां ने नीलगंगा
थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
गंगा बाई गेहलोत के अनुसार शुक्रवार को मंगल पिता भगवानसिंह व उसका भाई
नीतू दोनों घर आये व गंदी गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो
मंगल बोला कि तेरे लड़के ने नगर निगम के जो केस कोर्ट में लगा रहे हैं उसे
वापस ले नहीं तो तुम्हारे लड़के के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। मंगल ने गंगाबाई
को थप्पड़ भी मारे तथा गंदी गालियां देते हुए धमकी दी कि यदि नगर निगम की
शिकायतें करते रहा तो तुम्हारा जुलूस निकालूंगा। धनराज गेहलोत के अनुसार
मेरे द्वारा कई बार नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचारों की शिकायत की गई
जिससे ये लोग खफा हैं और दबाव बनाकर चाहते हैं कि में शिकायतें वापस ले
लूं। गंगाबाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत
प्रकरण दर्ज कर लिया।

Leave a reply