हिंदूओं को संगठित करने तथा भारत के गद्दारो को चिंन्हित करने जैसे मुद्दों पर होगा चिंतन
अभा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन में 29 अप्रैल से दो दिवसीय दौरे पर
उज्जैन। भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाना, भारत के गद्दारो को
चिन्हित करना और हिन्दुत्व के अभ्योदय हेतु हिन्दुओं को संगठित करने के
उद्देश्य से अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र
पाण्डेय दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसके तहत पाण्डेय 29 अप्रैल को सुबह
उज्जैन पहुँचेगे जहां हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बड़नगर
में आयोजित हिन्दू युवक महासभा की प्रांतीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए
रवाना होंगे।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारत हिंदू गौरक्षा
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान ने बताया कि महासचिव का रास्ते
में स्वागत होगा। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए काफिला बडनगर
पहुँचेग। जहां विधान सभा चुनाव के संबंध में चिंतन होगा। 30 अप्रैल को
सुबह हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक उज्जैन में होगी। दोपहर
पत्रकार वार्ता करने के बाद समस्त हिन्दुमहासभाई राष्ट्रीय महासचिव सहित
हिन्दू गौरक्षा महासभा के प्रान्तीय संयोजक मनीषसिंह चौहान के निवास पर
आयोजित समारोह में शामिल होंगे। रात्रि करीब 9 बजे हिन्दू महासभा के
राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय सड़क मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना
होंगे। जहां दो दिन के सघन कार्यक्रम के उपरान्त 2 मई को रात 9 बजे अलवर
राजस्थान के लिए रवाना होंगे। अलवर में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना
होंगे। जहां राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, हिन्दू महासभा की मजबुती हेतु
चिंतन, हिन्दुत्व हेतु समस्त हिंदुवादी संगठनों एवं लोगों को एक सूत्र
में पिरोने की कोशिश सहित अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के उपरांत
5 मई को शाम 7 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे। हिन्दू महासभा के
प्रांतीय प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान ने कहा कि देश भर के समस्त हिन्दू
हितैषियों को देश एवं हिन्दुत्वव को नवजीवन देने के इस अभियान में
राष्ट्रीय महासचिव का साथ दे।