1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूरों को मिले अवकाश
कांग्रेस ने श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग- कांग्रेसियों ने कहा छुट्टी मिले और मालिकों द्वारा वेतन भी न काटा जाए
उज्जैन। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों की छुट्टी रखी जाने की मांग को लेकर असंगठित कामगार शहर जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष भरत पोरवाल एवं शहर अध्यक्ष दीपक मेहरे के नेतृत्व में कांग्रेस ने 27 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे श्रम आयुक्त संजना भट्ट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छुट्टी रखी जाने की मांग के साथ ही मजदूरों का वेतन इस दिन नहीं काटे जाने की भी मांग की गई।
दीपक मेहरे ने आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री मालिकों द्वारा लेबर कांट्रेक्ट बाहर के लोगों को दे दिया गया है। फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार सांठगांठ कर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। मजदूर डरा हुआ है अपनी पीड़ा भी नहीं बता पा रहा। मालिक या ठेकेदार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल देते हैं। भरत पोरवाल ने कहा कि मजदूरों के सम्मान के लिए हम हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हफीज कुरैशी, अजीतसिंह ठाकुर, रवि भदौरिया, अशोक जाट, दिलीप पोरवाल, विनोद पोरवाल, लालचंद जाटवा, सतीश मरमट आदि उपस्थित थे।