अंतरराष्ट्रीय महानाद योग का आयोजन 28 अप्रैल को
उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में उज्जयिनी को विश्व स्तर पर वैज्ञानिक रूप में पृथ्वी के नाभि केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित करने, पुण्य सलिला मां क्षिप्रा के संरक्षण तथा आईएसटी (इंडियन स्टेंडर्ड टाईम) को उज्जयिनी से करवाकर यूनेस्कों द्वारा उज्जयिनी को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता देे तथा नकल विश्व कल्याण की कामना से एक वृहद महानाद योग का आयोजन नृसिंह जयंत 20 मई 2016 को 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर किया था जिसमें देश विदेश के कई साधु संतों सहित लाखों श्रध्दालुओं ने भाग लिया। इस आयोजन को निरंतर करने का निर्णय लेते हुए 9 मई 2017 को इसका पुनः आयोजन हुआ और अब पुनः सिंहस्थ से जली इस अलख को जगाए रखने हेतु इस वर्ष भी वैशाख शुक्ल चतुर्दशी नृसिंह जयंती 28 अप्रैल शनिवार रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक अंतरराष्ट्रीय महानाद योग कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक विजय कौशिक, स्वामी प्रणवानंद एवं डॉ. पीएन मिश्रा के अनुसार डॉ. स्वामी नारदानंद महाराज के सानिध्य में रामघाट के समीप सिध्द आश्रम पर होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संरक्षक भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, म.प्र. मेडिकल यूनिवसिर्टी जबलपुर के कुलपति डॉ. आर.एस. शर्मा, डीएवीवी इंदौर से डॉ. पी.ए. मिश्रा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक एवं मेम्बर डॉ. ए.के. द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। विशेषज्ञों द्वारा ओंकार नाद का महत्व, मंत्र चिकित्सा एवं भजन संध्या के दौरान ठीक रात्रि 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर भारत एवं अमेरिका सहित चेक रिपब्लिक, ब्राजिल, वेनेजुएला, बेल्जियम, बाली अदि देशों में आयोजित सामूहिक महानाद 11 मिनट के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर आश्रम परिसर में ही विशेष रूप से निर्मित विशाल वातानुकूलित डोम में ओंकारनाद एवं मंत्र चिकित्सास द्वारा आमजन को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु मंत्र अनुसंधान एवं नाद योग चिकित्सा केन्द्र की स्थापना में भी होगी। महोत्सव में शाम 6 बजे से पारदेश्वर महादेव मंदिर रामघाट पर विशाल एलईडी स्क्रीन से सिंहस्थ 2016 की विशेष झलकियां दिखाई जाएंगी।