top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी, कोई पैसे मांगे तो सीधे मंत्रीजी को शिकायत करें

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी, कोई पैसे मांगे तो सीधे मंत्रीजी को शिकायत करें


प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सरकार दिलवाती है कुल 2.5 लाख रूपये तक की राशि

      उज्जैन । शासन द्वारा गरीब वर्ग के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्का घर निर्माण के लिये सरकार कुल ढाई लाख रूपये तक की राशि दिलवाती है। गरीब वर्ग के व्यक्ति जिनके कच्चे या चद्दर वाले मकान हैं तथा जिनके पास जमीन की रजिस्ट्री, पट्टा, नोटरी आदि हैं, उन्हें सरकार योजना अन्तर्गत सहायता उपलब्ध कराती है।

      ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उक्त जानकारी देते हुए जिले की जनता से कहा है कि पात्र हितग्राही इस योजना का पूरा-पूरा लाभ लें। मंत्री श्री जैन ने कहा है कि कई बिचौलिये जनता को गुमराह कर रहे हैं तथा योजना का लाभ दिलाने के लिये राशि की मांग कर रहे हैं, ऐसी भी शिकायतें उनके समक्ष आईं हैं। उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति की बातों में न आएं तथा किसी भी व्यक्ति को राशि न दें। मंत्री श्री जैन ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे राशि की मांग करता है तो वे सीधे उनसे (मंत्रीजी से) उनके मोबाइल नम्बर 9131685211 पर शिकायत कर सकते हैं।

Leave a reply