top header advertisement
Home - उज्जैन << चना, सरसों, मसूर की खरीदी के लिये 3 उपार्जन केन्द्र स्थापित

चना, सरसों, मसूर की खरीदी के लिये 3 उपार्जन केन्द्र स्थापित


 

      उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने राज्य शासन द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार जिले में चना, सरसों, मसूर की खरीदी के लिये तीन नये उपार्जन केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। ये तीन केन्द्र उप मंडी प्रांगण घट्टिया, उप मंडी प्रांगण झारड़ा तथा उप मंडी प्रांगण लोहाना (बड़नगर) में स्थापित किये गये हैं। इन तीनों केन्द्रों पर कुल 1454 किसानों से खरीदी की जायेगी। घट्टिया में सेवा सहकारी संस्था बिछड़ौद, झारड़ा में सेवा सहकारी संस्था लोटिया जुनार्दा एवं लोहाना में सेवा सहकारी संस्था बंगरेड़ द्वारा खरीदी की जायेगी। यह जानकारी जिला खाद्य अधिकारी श्री आरके वाइकर द्वारा दी गई।

Leave a reply