top header advertisement
Home - उज्जैन << विराट गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर, सजावट में ग्रामीण परिवेश का विशेष ध्यान

विराट गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर, सजावट में ग्रामीण परिवेश का विशेष ध्यान


 

      उज्जैन। 28 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये विशेष डोम बनाये गये हैं। इनमें मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ तीन समानांतर सत्र भी आयोजित होंगे। पूरी तरह से वातानुकूलित बनाये गये डोम की सजावट ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखकर की गई है। मुख्य समारोह स्थल पर बनाये गये स्टेज को गुरूकुल की तरह लुक दिया गया है, जहां पर पेड़ के नीचे बैठकर विद्यार्थी विद्याध्ययन करते थे। इसी तरह प्रांगण में केले के पेड़ों की आकृति बनाकर उसे वन में होने वाली शिक्षा की तरह सजाया गया है। प्रदर्शनी में ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई पड़ती है। विभिन्न कक्षों एवं पंजीयन कक्ष को पलाश के पत्तों से बनी पत्तलों से सजाया गया है। भीतरी दीवार की सजावट को मांडनों का लुक दिया गया है।      

Leave a reply