top header advertisement
Home - उज्जैन << आज ग्राम स्वराज दिवस

आज ग्राम स्वराज दिवस


उज्जैन | जिले में ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर पर 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सौभाग्य योजना का प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शनी का आयोजन मप्रपक्षे विद्युत वितरण कंपनी को करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्वराज कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये गये हितग्राहियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम स्वराज के कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

Leave a reply