उज्जैन में आज होगा अन्तर्राष्ट्रीय विराट गुरूकुल सम्मेलन का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री श्री चौहान अध्यक्ष, डॉ.प्रकाश जावड़ेकर मुख्य अतिथि और डॉ.मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे
उज्जैन | तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गुरूकुल सम्मेलन का शुभारम्भ 28 अप्रैल शनिवार को महर्षि सान्दीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.प्रकाश जावड़ेकर होंगे तथा मुख्य वक्ता डॉ.मोहन भागवत होंगे। विशेष अतिथि के रूप में श्री थावरचन्द गेहलोत केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री, डॉ.सत्यपालसिंह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री, श्री सुरेन्द्र पटवा संस्कृति राज्यमंत्री तथा श्री सत्यनारायण जटिया सांसद उपस्थित रहेंगे। स्वामी संवित सोमगिरी, आचार्य गोविन्ददेव गिरी, स्वामी राजकुमार दास का पावन सानिध्य होगा।
विराट गुरूकुल सम्मेलन में भव्य गुरूकुल प्रदर्शनी लगाई जायेगी। विविध गुरूकुलों द्वारा मंचीय प्रस्तुति होंगी, जिनमें गुरूकुल में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने जो सीखा है, उन कलाओं का प्रदर्शन होगा। इनमें प्रमुख रूप से वेद पठन, संस्कृत पठन, संस्कृत नाटिका आदि प्रस्तुत किये जायेंगे।
विराट गुरूकुल सम्मेलन के 28 अप्रैल के विस्तृत कार्यक्रम
सान्दीपनिक वेदविद्या प्रतिष्ठान में प्रात: 9 बजे सोमयाग-षोड़शी यज्ञ की पूर्णाहूति होगी। इसके बाद अपराह्न 3.30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाट होगा। शाम 4.30 बजे गुरूकुल सम्मेलन का शुभारम्भ समारोह आयोजित किया गया है। समारोह के उपरान्त सायं 7 बजे से 8.30 बजे तक विविध गुरूकुलों द्वारा मंचीय प्रस्तुति दी जायेगी।
29 अप्रैल के कार्यक्रम
प्रात: 4 बजे जागरण, प्रात: 5 बजे से योग, प्राणायाम, सूर्य उपासना, प्रात: 8 बजे से शारीरिक प्रस्तुति अश्वारोहण, प्रात: 9.30 से समानांतर सत्र आहूति-1, गुरूकुल शिक्षा के 5 संकाय, ज्ञान निधि विज्ञान, कृषि, कला एवं योग पर सत्र, दोपहर 11.15 बजे से ज्ञानयज्ञ-1, गुरूकुल शिक्षण व्यवस्था, गौरवशाली इतिहास, वर्तमान स्थिति, मुख्य तत्व पर सत्र आयोजित होंगे। इसी तरह दोपहर 2.30 बजे से आहूति-2, गुरूकुल के स्तंभ तथा गुरूकुल संचालकों, अभिभावकों की परिचर्चा, सायं 4.30 बजे से ज्ञानयज्ञ-2, गुरूकुल शिक्षण विधि तथा विज्ञान सुसंगत अध्ययन केन्द्रित चर्चा होगी। शाम 6.30 बजे से विभिन्न गुरूकुलों द्वारा मंचीय प्रस्तुति दी जायेगी।
30 अप्रैल के कार्यक्रम
प्रात: 4 बजे जागरण, प्रात: 5 बजे से योग, प्राणायाम, सूर्य उपासना, प्रात: 8 बजे से शारीरिक प्रस्तुति अश्वारोहण, प्रात: 9.30 बजे से समानांतरण सत्र आहूति-3, भौगोलिक क्षेत्रानुसार आगामी नियोजन तथा उत्तरी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र पर चर्चा, दोपहर 1.15 बजे ज्ञानयज्ञ-3, गुरूकुल मुख्यधारा की शिक्षा एवं आगामी योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। दोपहर 3.30 बजे से समापन समारोह प्रारम्भ होगा।