मुख्यमंत्री श्री चौहान आज एलिम्को के सहायक उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन करेंगे
उज्जैन | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अन्तर्गत प्लाट नम्बर 16/2 ग्राम मानपुरा देवास रोड उज्जैन में नवनिर्मित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहायक उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन शनिवार 28 अप्रैल को शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह एवं परिवहन तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, राज्यसभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल रहेंगे।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन रोजगार मेला, ऋण वितरण व स्वरोजगार टूलकिट वितरण सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री अनिल फिरोजिया, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री सतीश मालवीय, आलोट के विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, श्री श्याम बंसल, श्री इकबालसिंह गांधी, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत आदि उपस्थित रहेंगे।