उज्जैन के बच्चों ने दिल्ली में दिखाया अपना जौहर
उज्जैन | राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में "बालश्री सम्मान-2016" के राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इसमें संभागीय बाल भवन उज्जैन के 3 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। मूर्तिकला में कु.प्रांजल सिंह, लेखन (संवाद तथा नाटक) में देवांश चतुर्वेदी और चित्रकला में शुभम परमार ने सहभागिता की। राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया में भागीदारी करने पर 5 हजार रूपये का पुरस्कार एवं प्रशस्त्रि-पत्र प्राप्त किया। इस आशय की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजेश राम गुप्ता, सहायक संचालक बाल भवन श्रीमती अंजलि खड़गी ने दी और विजेता बच्चों को शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।