दिव्यांगजनों के यूनिवर्सल आईडी बनाने के लिये 4 मई को शिविर आयोजित किया जायेगा
उज्जैन | उज्जैन जिले की नगर पंचायत उन्हेल, नगर पालिका नागदा, नगर पालिका खाचरौद के नगरीय क्षेत्र एवं जनपद पंचायत खाचरौद के ग्रामीण क्षेत्र के समस्त श्रेणी के अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक दिव्यांगजनों के यूनिवर्स आईडी कार्ड बनाये जाने के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्हेल के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में कार्ड बनाने के लिये 4 मई, नागदा में 2 मई और खाचरौद में 3 मई को प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किये जायेंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं खाचरौद के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्ड बनाने के लिये अधिक से अधिक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करवाया जाना सुनिश्चित करें। शिविर स्थल पर दिव्यांगजन आवश्यक रूप से नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, 2 रंगीन फोटोग्राफ और अपना मोबाइल नम्बर साथ में लाना सुनिश्चित करें।