top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद ने किया बांदका स्टील प्लांट का निरीक्षण

सांसद ने किया बांदका स्टील प्लांट का निरीक्षण


Ujjain @ सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव कांताराव आईएएस व अन्य अधिकारियों के साथ बांदका में निर्माणाधीन स्टील प्लांट का निरीक्षण व दौरा किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बांदका स्टील प्लांट के चेयरमैन वेलागापुड़ी गोपाला कृष्णप्रसाद ने जल आपूर्ति के लिए बांदका नाले पर स्टाॅप डेम या अन्य किसी उपयुक्त स्थान पर स्टाॅप डेम बनाने व पाइप लाइन द्वारा जलप्रदाय की मांग की। सांसद ने प्रमुख सचिव कांताराव से चर्चा कर इसके लिए आवश्यक सर्वेक्षण कर कार्य करने के निर्देश दिए।

 

 

Leave a reply