जगन्नाथपुरी के लिए यात्रा 11 मई को जाएगी
उज्जैन @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जगन्नाथपुरी जाने के लिए यात्री 11 मई को उज्जैन से रवाना होंगे। यात्रा की वापसी 16 मई को होगी। जिपं सीईओ संदीप जीआर ने बताया यात्रा के लिए उज्जैन जिले से 211 यात्रियों का लक्ष्य है। 27 को लॉटरी द्वारा चयन होगा।