"चलती रहे जिन्दगी" का प्रसारण एफ.एम. पर सुबह 9.30 बजे
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 'चलती रहे जिन्दगी' का प्रसारण विविध भारती पर 27 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे होगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया उद्घोषक श्री पुरुषोत्तम श्रीवास से सड़क सुरक्षा पर भेट-वार्ता करेंगे। इसका प्रसारण एफ.एम. 103.5 पर होगा।
दुर्गेश रायकवार