उज्जैन संभाग की सड़कों का होगा उन्नयन
उज्जैन । मुख्य जिला मार्गों के उन्नयन के लिये न्यू डेव्हलपमेंट बैंक परियोजना-द्वितीय में प्रदेश के 87 मार्गों को शामिल किया गया है। इसके लिये 3250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसमें 70 प्रतिशत राशि 2275 करोड़ बैंक से और 30 प्रतिशत राशि 975 करोड़ राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। इस राशि से 2143 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का उन्नयन होगा।
उज्जैन संभाग में जिला उज्जैन का घाटपिपल्या-डोंगरिया-बपैया-गोगापुर-सिपावरा-सेमलिया-रामनगर-सोनचिड़ी-डुंगरखेड़ी से पाटमार्ग, महिदपुर से कछालियाचांद-व्हाया झार्डा-कुण्डीखेड़ा-नाग गुराड़िया-लालगढ़ मार्ग, कंचनखेड़ी-भेसोला-बंजारी श्रीदास-गोढरा मार्ग, नागदा-बनबना-बोरखेड़ा-पितरामल-मुण्डला परवल-रुद्रहेड़ा-महिदपुर मार्ग, जिला उज्जैन/धार का बड़नगर-केसूर मार्ग, जिला शाजापुर का सुनेरा-खोरिया-एमा-मोमन-बड़ोदिया मार्ग, जिला आगर का आमला-नलखेड़ा मार्ग, जिला रतलाम का रतलाम-मोरवानी-उमरख-रावटी-बाजना मार्ग और गुणावद-बरवोदना-रघुनाथगढ़ केरवासा- उपलई भूतेड़ा मार्ग का उन्नयन किया जायेगा।