भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन 28 अप्रैल को होगा
प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
उज्जैन । भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम देवास रोड उज्जैन स्थित सहायक उत्पादन केन्द्र (एलिम्को) का उद्घाटन 28 अप्रैल की शाम को होगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह एवं परिवहन मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, राज्य सभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया आदि जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।
प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग के टीआई, लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि एलिम्को के सहायक उत्पादन केन्द्र में बैटरीचलित ट्रायसिकल, व्हील चेयर, ट्रायसिकल, बैसाखी, स्टिक (छड़ी), सपोर्ट हाथछड़ी आदि का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी, एलिम्को के अधिकारी आदि उपस्थित थे।