उज्जैन संभाग में अजा, जजा के 24308 छात्रों को 25 करोड़ की पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई
उज्जैन । उज्जैन संभाग में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कुल 24 हजार 308 छात्रों को वर्ष 2017-18 में 25 करोड़ 86 लाख रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई है। इसमें अनुसूचित जनजाति के 6076 छात्रों को 6 करोड़ 79 लाख एवं अनुसूचित जाति के 18232 छात्रों को 18 करोड़ 17 लाख रूपये की राशि पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई है।
संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य अनुसूचित जाति विकास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जनजाति के 2796 छात्रों को तीन करोड़ 93 लाख रूपये की आवास सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के 4482 छात्रों को छह करोड़ 59 लाख रूपये की आवास सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत संभाग में अच्छा कार्य किया गया है। वर्ष 2017-18 में संभाग को 410 व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य प्रदान किया गया था। इसके विरूद्ध 498 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित करते हुए सात करोड़ 49 लाख रूपये की ऋण वितरित करवाये गये। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत संभाग के जिलों को आवंटित 337 के लक्ष्य के विरूद्ध 374 हितग्राहियों को एक करोड़ 82 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया है। इसी तरह संभाग के जिलों में अन्तर्जातीय विवाह योजना अन्तर्गत 107 दम्पतियों को अन्तर्जातीय विवाह करने पर दो करोड़ 14 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है। यही नहीं सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 70 हितग्राहियों को 14 लाख 75 हजार रूपये की राशि तथा अनुसूचित जजनजाति के 18 छात्रों को 30 लाख की राशि स्वीकृत कर योजना अन्तर्गत विभिन्न स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने के फलस्वरूप प्रदान की गई है।