राज्य स्तरीय मुकाबले में भोपाल बना विजेता
उज्जैन। स्व. लक्ष्मणदास विसनवानी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीवाल स्पर्धा में रोचक मुकाबले हुए। फायनल मुकाबला भोपाल और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल 2 सेट से विजेता बना और महाकाल ट्राफी पर कब्जा जमाया।
शूटिंग बाल एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष संजयसिंह तोमर एवं सचिव श्रीकांत वर्मा ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन रविवार को माधव कॉलेज खेल मैदान पर हुआ। स्पर्धा में 22 टीमों ने हिस्सा लिया। अतिथि के रूप में सांसद चिंतामणि मालवीय, निगम सभापति सोनू गेहलोत, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सनवर पटेल, ऑल इंडिया शूटिंग बॉल के अध्यक्ष मनोज सूले, कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष राम भागवत, ऑल इंडिया बॉडी बिल्ंिडग के निर्णायक स्वामी मुस्कराके, नरेंद्र कछवाय आदि थे। फायनल मुकाबला भोपाल और प्रतापगढ़ टीम के बीच हुआ। जिसमें भोपाल विजेता रहा। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राकेश देवड़ा, रफीक मंसूरी, परवेज भाई, बबलू मालवीय, हरीश, रमेश, ललित, रोनक वर्मा आदि मौजूद थे।